IND vs WI, 1st T20I : Virat Kohli imitates Notebook Celebration of Kesrick Williams|वनइंडिया हिंदी

2019-12-07 48

India beat West Indies by 6 wickets in the first T20I here on Friday (December 6) to take a 1-0 lead in the three-match series. Skipper Virat Kohli remained not out on a stupendous 94 at the Rajiv Gandhi International stadium. During the match, Kohli was seen imitating Windies’ bowler Kesrick Williams’ trademark celebration style of signing off a notebook, and the audience couldn’t cheer any louder — both in the stands and online.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का रौद्र रूप हैदराबाद में देखने को मिला. जब उन्होंने स्लेज कर रहे केसरिक विलियम्स को उसी के अंदाज में जवाब दिया. विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स के नोटबुक सेलिब्रेशन को दोहराया. जिसे देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक ख़ुशी से झूम उठे. ये मजेदार नजारा था. दरअसल, कप्तान बनने के बाद विराट कोहली को मैदान पर थोड़े नरम होते अब तक हमलोगों ने देखा है. मगर, पहले टी20 मुकाबले में विराट कोहली पुराने अंदाज में दिखे. न सिर्फ कोहली ने 50 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली. बल्कि टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत भी दिला दी.